Tuesday, November 10, 2009

Sheela Aunty ke liye patr

डीयर शीला आंटी,
मैं दिल्ली वासी होने के नाते आप को निम्न कारणों से बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ।
१) दिल्ली को, फ्ल्योवेर्स देने के नाम पर परेशान करने के लिए।
२) दिल्ली को, ट्रैफिक कम करने के नाम पर परेशान करने के लिए।
३) दिल्ली मैं इंधन सस्ता कर, सार्वजनिक वाहनों के किरायों मैं वृद्धि कर, ट्रैफिक से निजात दिलाने वाली आपकी सोच के लिए।
४) दिल्ली की हवा को फिर से प्रदूषित करने की सोच के लिए।
५) मुझे समझ नही आता की पेट्रोल की कीमतें नही बढती फिर भी बसों के किराये मैं इतनी वृद्धि।
६)काश शीला आंटी आप के पास कुछ सोच होती, कहीं एक तरफ़ आप रास्त्रमंडल खेलो के लिए बड़ी बड़ी सड़कें बनवा रहीं हैं, कहीं उनपर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा कर रहीं हैं।
--
Regards
Kapil

No comments:

Blog Hit Counter

Labels