किसी को मंदिर की पड़ी है तो किसी को मस्जिद की,
लेकिन ये कहो की उन लाशो का क्या होगा,
जो इन की जमीं में पड़ी होगी,
उन दरिन्द्गियों का क्या होगा या उन्ही के खून से तुम्हारे देवता पूजेंगे,
या के चिन दिए जायेंगे तुम्हारे मंदिरों मस्जिदों की दीवारों में,
इतना भयानक देवता होगा या दानवों का सरदार,
उन पर क्या लिखोगे अल्लाह का घर या शैतान का महल,
बस इतला कर देना, पता तो हो की शब्दों के मतलब कितने बदल गए है
No comments:
Post a Comment